फिरोजाबाद।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुव्रत पाठक ने बताया कि आज जनपद न्यायालय प्रांगण, ग्राम न्यायालय टूण्डला व ग्राम न्यायालय जसराना तथा जनपद की समस्त तहसीलों व अन्य विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन न्यायिक प्रशासनिक न्यायमूर्ति फिरोजाबाद जज शिप द्वारा केन्द्रीय सभागार में दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात केन्द्रीय सभागार में उदघाटन समारोह आयोजित हुआ। उदघाटन समारोह में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम महेश नौटियाल द्वारा न्यायिक प्रशासनिक न्यायमूर्ति का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी आजाद सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों के बारे में पक्ष रखा गया और राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए नगर आयुक्त विजय कुमार तथा जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव और पुलिस विभाग की ओर से नामित नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक (शहर) मुकेेश चन्द्र मिश्र तथा बैंक अधिकारियों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा मीडिया कर्मियों और सूचना अधिकारी को राष्ट्रीय लोक में प्रचार प्रसार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। न्यायिक प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए और अधिक वादों का निस्तारण करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग जितना स्वस्थ रहेंगे उतना अधिक निस्तारण करेंगें। इस दौरान न्यायिक प्रशासनिक न्यायमूर्ति, जनपद न्यायाधीश संजीव फौजदार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र यादव सहित अन्य विद्वान अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारीगण, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार सिंह, परिवार न्यायालय के पीठासीन अधिकारी एस०एन० त्रिपाठी, नगर आयुक्त विजय कुमार तथा न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 6658 वादों के निस्तारण में समझौते की धनराशि रूपया 5,40,73,050-तय की गयी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार