फिरोजाबाद। जिले के कुल नौ ब्लाकों में से तीन ब्लाकों में भाजपा के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने गये है। शनिवार को छह ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराया गया। वहीं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने ब्लाकों में हो रहे चुनावों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को सदर ब्लाक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 11 बजे ब्लाक प्रमुख पद के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें 115 सदस्यों ने अपने मताधिकारी प्रयोग किया। भाजपा प्रत्याशी डा. लक्ष्मी नारायण यादव अपने सदस्यों के साथ सदर ब्लाक पहुंचे। जहाॅ गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने संघन तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया। वहीं सपा प्रत्याशी इंद्रपाल गुर्जर भी अपने सदस्यों के साथ ब्लाक पहुंचे। उन्हें भी गेट पर तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। धीमे-धीमें सपा-भाजपा के सदस्य वोट डालने पहंुचते रहे। शाम तीन बजे तक चली वोटिंग के बाद वोटों की काउंटिंग हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी डा. लक्ष्मी नारायण यादव को 59 वोट, सपा के इंद्रपाल गुर्जर को 49 वोट मिले। वहीं कुछ कमियों के चलते सात वोट निरस्त किए गए। इस प्रकार लक्ष्मी नारायण यादव की दस वोटों जीत हासिल की। वहीं शिकोहाबाद में भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रिया यादव को 51 वोट, सपा की रूबी यादव को 37 वोट मिले। वही तीन वोट निरस्त हुए। शिकोहाबाद में भाजपा की प्रिया यादव 14 वोटों से जीत हासिल की। जसराना में भाजपा विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी की पत्नी संध्या लोधी, अरांव में भाजपा के कमलेश राजपूत, हाथवंत से सपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र, मदनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा देवी ने जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त 03 विकास खण्डों एका से ज्योतिकिरण (भाजपा), टूण्डला से सत्येंद्र कुमार (भाजपा) एवं नारखी विकास खण्ड से रविता (भाजपा) पूर्व में ही र्निविरोध निर्वाचित हुए है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार