आज जिला कारागार फिरोजाबाद में समाजसेवी संस्था चाणक्य फाउंडेशन द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया
जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अल्का जिंदल द्वारा 254 बंदी मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया तथा उनको दवाइयां भी उपलव्ध कराई गयी जिला कारागार अधीक्षक अनिल राय ने बताया कि कोरोना काल के बाद अधिकांस बंदियों ने अपनी पीड़ा जाहिर की थी तो मैने समाज सेवी संस्था चाणक्य फाउंडेशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर शिविर आयोजित कराया
डॉ अल्का जिंदल ने बताया कि कुल 254 बंदी मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें अधिकतर लोगों को चश्मा की आवश्यकता महसूस की गई
चाणक्य फाउंडेशन के प्रवन्धक पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा समय समय पर जिला कारागार में शिविर लगाकर बंदियों का स्वस्थ्य परीक्षण कराया जाता है जिन बंदियों को चश्मे की आवश्यकता है वह हमारी संस्था निशुल्क उपलव्ध कराएगी
तथा बंदियों की दशा एबम दिशा सुधारने के लिए हमारी संस्था लगातार काम करेगी
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष यतीन्द्र शर्मा बब्बू पंडित उपाध्यक्ष प्रवीण यादव राजू कटारा डॉ मनोज जिंदल जनरल सर्जन डॉ आशुतोष मिश्रा जेलर आनंद सिंह तान्या पंकज शर्मा राजेन्द्र नवीन सहित सभी लोगो ने सहयोग प्रदान किया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh