फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग के अभियान के अंतर्गत CHC अधीचक संजीव वर्मा ने किया आशा बहनों व आंगनवाड़ी बहनों के साथ कि बैठक का आयोजन किया
विओ- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2021 तक संचारी रोग अभियान के अंतर्गत बताया कि इस रोग से बचने के लिए पानी व मकान में साफ सफाई रखें आसपास के माहौल को साफ सुथरा रखें वहीं आशा एनम के माध्यम से सभी गांव गांव व नगर मोहल्ले में जागरूक अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है जिससे कि इस बीमारी से बचाव हो सके यह बीमारी गन्दे पानी व गंदी जगह पर पनपने बाले मछरों से होती है इन मछरों के काटने से बुखार भी आता है तो इस बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई का बिसेष ध्यान रखना है और इस रोग से बचना है
About Author
Post Views: 425