फिरोजाबाद में देर रात प्रधानी चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में जमकर पथराव,फायरिंग और लाठी डंडे चले।इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

विओ- फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव गढ़ी जफर के देर शाम की है जहां प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष मामूली बात में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर पथराव,लाठी डंडे चले और फायरिंग भी की गई।इस घटना में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए।घटना से गांव में दहशत फैल गई।ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।वहीं पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है वही पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए टूण्डला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।जहां तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर भेज दिया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है वही पुलिस ने इस मामले में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार