ब्लाॅक प्रमुख चुनाव को लेकर एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिखाई गंभीरता

सुभाष तिराहा पर पुलिस बल को एकजुट करते हुये दिये कई अहम निर्देश

कहा लाॅ एण्ड आर्डर से नहीं किया जायेगा किसी भी तरह का समझौता

फिरोजाबाद-एसएसपी अशोक कुमार देर रात्रि सुभाष तिराहे पर पहुंचे, जहां 10 जुलाई को सुबह होने वाले ब्लाॅक प्रमुख चुनाव को सुरक्षा व्यवस्था के
पुख्ता इंतजामात को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि इस दौरान
बहुत चुस्त दुरस्त व्यवस्थायें रहेंगी। हमारे एक बूथ पर जहां वोट पडेगा, एक सीओ, तीन इंस्पेक्टर, डेढ दर्जैन पीएसी, पुलिस आॅफिस व पुलिस लाइन का पूरा बल लगा हुआ है। कौन जीतता कौन हारता, कौन किसको वोट देगा हमारा कोई मतलब नहीं है किसी भी तरह से लाॅ एण्ड आर्डर से समझौता नहीं होगी। हमारा ध्यान इस बात पर रहेगा कहीं कोई छीना छपटी न हो, कोई किसी को हमला न करे, वोटरों की सुरक्षा को भी पूरा ध्यान दिया जायेगा। कहा कोई अव्यवस्था न हो इसीलिये पुलिस व्यवस्था का संदेश देने को सुभाष तिराहे पर सभी पुलिसजन एकजुट हुये हैं। वहीं उन्होंने पुलिस विभाग के सभी लोगों को कुछ खास अहम निर्देश भी दिये। वहीं इस दौरान एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह आदि भी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media