फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय बापू गली में प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 15 अगस्त को व्यापार मंडल का स्थापना दिवस के साथ-साथ नए प्रदेश कार्यालय के शुभारम्भ समारोह की तैयारियो को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कि इस समारोह में महानगर, सभी जनपदों एवम मंडलो की भागेदारी होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी व महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ठ अतिथियों में एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री अमित गुप्ता, कमिश्नर आगरा के साथ अन्य हस्तियों को आमंत्रत किया जाना चाहिए। वहीं किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया। जिला उपाध्यक्ष आलोक मित्तल ने कहा कि समारोह को गरिमामयी बनाने के लिए हम हर प्रकार का सहयोग करेंगे। बैठक में सोनू जैन, संजय, युवा जिला अध्यक्ष प्रशान्त माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, मनोज, रवि गुप्ता, नवीन जैन, अवनीश, आलोक मित्तल, भरत गोयल, बासु आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार