फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने सूचित किया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जीटी रोड, कानपुर के द्वारा जनपद में भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) का होना आवश्यक है। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्र्तगत वरिष्ठ नागरिको को विभिन्न प्रकार उपकरण क्रमशः समायोजक छडी, एलवो बैशाखी, बैशाखी, ट्राईपोड, टेट्रापोड, फोल्डिंग वाॅकर, नजर का चश्मा, कान की मशीन, फोेल्डिंग व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत (बत्तीसी) व्हीलचेयर कमोड सहित, फुट केयर किट (फ्लेक्सी जेल मोजे, साॅक्स संलयन, सिलिकाॅन धूप में सुखाना पूरा पैर/टखने), चेयर, स्टूल कमोड सहित, स्पाइनल स्पोर्ट, सिलिकाॅन फोम तकिया, नी बे्रस, लम्बोसैक्रल बेल्ट, छडी (सीट सहित) सरवाइकल काॅलर, वाॅकर, रोलेटर (बे्रक सहित) निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसके लिए आवेदक द्वारा अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र मंें अपने साथ निम्न लिखित अभिलेख ले जाकर विभागीय वेबसाइट पर सम्बन्धित उपकरण प्राप्त करने के लिए आॅनलाईन आवेदन कराना होगा अथवा मोवाइल ऐप से प्राप्त कर सकते है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार