फोटो-3

फिरोजाबाद। क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में प्रेक्षक के रूप में पधारें विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग उ.प्र. शासन लखनऊ जुहेर बिन सगीर, जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कलैक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्य से जुडे़ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रेक्षक जुहेर बिन सगीर ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। सभी मतदान कंेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए तथा पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडीयोग्राफी भी अवश्य कराऐं। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें। सुरक्षा के मापदण्ड पर किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत ही प्रवेश करें, इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही रहेगी। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है इनमें दिए गए प्राविधानों का अनुपालन अवश्य कराया जाए किसी भी मतदान केंद्र के निकट अनावश्यक भीड़-भाड़ किसी भी दशा मंें न एकत्रित होने दी जाए। समस्त मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहें। मतदान केंद्र तक जा रहें क्षेत्र पंचायत सदस्यों की विधिवत जांच करने के उपरांत ही मतदान कक्ष तक ही जाने दिया जाए, किसी भी प्रकार का द्रव्य, पानी आदि अपने साथ कोई न ले जाए। शारिरिक रूप से अशक्त एवं दृष्टिबाधित सदस्यों को सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरांत ही उपलब्ध कराए जाएगें। मुख्य गेट पर ही सैनेटाइजर, मास्क, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, टायलेट आदि व्यवस्थाऐं समय रहते पूर्ण कर ली जाए।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने प्रेक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की चैकस व्यवस्था की गई है। चुनावी डयूटी में पूरी तरह से दक्ष एवं कुशल स्टाफ तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहा जाएगा। चुनाव पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सख्ती के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। यदि कोई शरारती तत्व चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार, ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण, अपर जिलाधिकारी वि.रा. आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं एडीईओ पं.अनिल मिश्रा, लायजनिंग आफीसर कोशल किशोर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार