उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र मेडिकल कालेज जिला अस्पताल औषधि केंद्र के पास ब्लेड बेचने को लेकर दो पक्षों में हुई लाइव मारपीट वहीं केमरे में हुई घटना कैद सूचना पर पहुंची थाना उत्तर पुलिस ने दौनो युवको को हिरासत में ले लिया आपको बता दें कि मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है सोनू पुत्र माखन सिंह निवासी कोटला रोड स्थित मोहल्ला सविता नगर अपने बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था डॉक्टरों ने खून की कमी बताई तो जिला अस्पताल ब्लेड बैंक में खून लेने गया तो वहां तैनात स्टाफ ने हजार रुपए की एक बोतल बताई तीमारदार सोनू ने अपने ही वार्ड में भर्ती एक बच्चा के पिता किशन पुत्र मोतीलाल निवासी गंगा नगर से मदत मांगी तो उसने एक अंजान व्यक्ति अनिल कुमार दलाल निवासी खेड़ा गणेश पुर थाना मटसेना ने ब्लेड चार हजार में किसी अज्ञात व्यक्ति से दिलवाने की बात कही ब्लेड को लेकर अनिल कुमार व किशन में दलाली को लेकर इतनी कहा सुनी हो गई कि आपस में दे घुसा दे लात होने लगी जहा तक कि पत्थर बाजी होने लगी हम आपको इस तस्वीर में एक हैरान कर देने वाली लाइव वीडियो मारपीट का दिखाने जा रहे हैं जो कि आप दंग रह जाएंगे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार