राज्य सरकार की ट्रांसफर नीति के विरोध में मेडिकल काॅलेज में दो घंटे का कार्य बहिष्कार

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संगठन के आहवान पर फार्मासिस्ट, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी ने दिखाई एकजुटता

11 जुलाई तक रहेगा, मांगे न माने जाने पर 12 को स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ का सभी संगठन करेंगे घेराव-जगदीश कुमार

फिरोजाबाद-प्रांतीय चिकित्सा सेवा संगठन के आवाहन पर राज्य सरकार की ट्रांसफर नीति के विरोध में आज से तीन दिन का सुबह आठ बजे से दस बजे तक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसी क्रम में मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद में इसी समय पर कार्य बहिष्कार किया गया। जिसके कारण मरीजो की लंबी लम्बी लाइन लगी रही। काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की तरफ से जिला मंत्री जगदीश कुमार ने बताया कि शासन की ट्रांसफर नीति के विरोध में सभी का जिसमें डिप्लोमा फार्मासिस्ट
एसोसिएशन, पैरा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि सभी का है जो कि सुबह आठ से दस बजे तक तीन दिन तक रहेगा, 11 जुलाई तक, यदि मांगे नहीं मानी गई तो 12 जुलाई 2021 को स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ का सभी संगठनों द्वारा घेराव किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार