फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 70 हजार रूपये नगदी, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाहों सहित जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व तलाश वांछित अभियुक्तगण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय पुलिस फोर्स द्वारा सात जुलाई को आटेपुर जाने वाले मार्ग पर राधास्वामी आश्रम के पास से तीन नफर अभियुक्त उमेश पुत्र शांतिस्वरूप, विकास उर्फ बऊआ पुत्र सुरेशचंद्र, राहुल पुत्र रविंद्र सिंह निवासीगण पिडरांव थाना नगला खंगर को पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण का साथी अभियुक्त आलोक पुत्र शिशुपाल निवासी पिडरांव थाना खंगर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उमेश कुमार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 29 हजार रूपये बरामद तथा अभि. राहुल के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 30 हजार रूपये बरामद तथा अभि. विकास उर्फ बऊआ के कब्जे से 12 हजार रूपये संबंधित अ.स. 221ध्21 धारा 380ध्411 भादवि व एक मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त संबंधित मुअसं 221ध्21 धारा 380ध्411 भादवि नाजायज बरामद कर थाना सिरसागंज पर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने में एसएचओ गिरीशचंद्र गौतम, उपनि विपिन कुमार, उपनि रनवीर सिंह, हैका कुलदीप सिंह, का. परमानंद, रिका उदयवीर सिंह आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार