फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व आगरा मंडल प्रभारी मोहन सिंह का जनपद आगमन पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व आगरा माडल प्रभारी मोहन सिंह ने कहा कि 34 साल से प्रदेश में दलितों के साथ जो छल कपट किया गया है। प्रदेश में जिसकी भी सरकार बनी हो उसने दलितों के बोटों को सत्ता की चाबी की तरह इस्तेमाल किया है। ताला खुलने के बाद दलित समाज किस स्थिति में जीनन गुजार रहा है। उससे सरकार को कोई मतलब नहीं है। महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना बंद हुई है। तब से अब तक प्रदेश में जातिवाद की राजनीति चल रही हैं। स्वागत करने वालों में अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष संत कुमार, एआईसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष वकार खालिक, स्नेहलता बबली, लाला राईन गांधी, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशू सिंह, चाॅद कुरैशी, आर सी टण्डन, अबधेश सिंह, सरयू गौतम, चमन राठौर, गुफरान अंसारी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार