शिकोहाबाद। नगर में आज जैन गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज का सिरसागंज नगर से ससंघ मंगल विहार होकर शिकोहाबाद में गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। बतादें जैन गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज का शिकोहाबाद नगर की सीमा मैं मंगल प्रवेश होते ही भंगबत बाला बाग से जैन समाज द्वारा आचार्य श्री का जोशीला स्वागत किया गया। जिसके बाद जैन गणाचार्य विराग सागर महाराज का गाजे बाजे के साथ नगर में प्रवेश हुआ। वही गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज के स्वागत को लेकर जैन समाज द्वारा जगह-जगह पर रंगोली स्वागत गेट बनाकर व आचार्य श्री की आरती कर भव्य स्वागत किया। वही जैन समाज के लोगों ने आचार्य श्री का जगह-जगह पर पाद प्रक्षालन किया। जहाँ सैकड़ों की संख्या में जैन समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवा आचार्य श्री के साथ चल रहे। बैंड बाजों की धुनों पर जय जय गुरुदेव के नारे लगाते हुये नाचते गाते व डांडिया नृत्य के साथ चल रहे थे। वही आचार्य श्री का जैन स्ट्रीट स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में पहुंचे जैन समाज द्वारा आचार्य श्री की भव्य आरती वंदना की गई। इस मौके पर शैलेंद्र जैन, अरूण जैन, दिलीप जैन, राकेश जैन, प्रिंस जैन, ज्ञानेंद्र जैन, अनिल जैन, नवीन जैन, सुभाष चंद जैन, संभव जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, अमित जैन आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार