फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर देश मे रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्वि को लेकर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बुधवार को सदर तहसील में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकार खालिक, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस चाँद कुरैशी, सेबादल नगर अध्यक्ष नुरूल हूदा लाला राइन गांधी, एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष मोज्जम परबेज के संयुक्त नेतृत्व में रसोई गैस, डीजल व पैट्रोल के दामों में हो वृद्वि को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजा कर सरकार की जन विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 2013 में भाजपा जब सत्ता में नही थी। तो 460 रुपये बाला गैस सिलेंडर उनको महँगा लगता था। 70 रुपये लीटर बाला पेट्रोल, 60 रुपये लीटर बाला डीजल उनको महँगा लगता था। आज जब भाजपा की केंद्र में सरकार है तो 900 रुपये का गैस सिलेंडर, 105 रुपये लीटर पेट्रोल, 100 लीटर डीजल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। जनता दो साल से कोरोना जैसी महामारी की मार झेल रही है। ऊपर से मंहगाई चरम हैं। जिससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है। धरना प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में इमरान खान, मनीष पचैरी, संत कुमार, बबलू बर्मा, जावेद कुरैशी, गुफरान अंसारी, अनस खान, आरसी टण्डन, हिमांशू, अबधेश चैधरी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार