फ़िरोज़ाबाद के शहर के चर्चित इस्लामिया इंटर कालेज प्रशंसान ने नगर निगम पर जमीन कब्जा का आरोप लगाया है ,मामले को लेकर कालेज प्रशासन ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है
मामला है थाना उत्तर के इस्लामिया इंटर कालेज का,बुधबार की दोपहर इस्लामिया इंटर कालेज आबाद हुसैन ने फ़िरोज़ाबाद नगर निगम पंर आरोप लगाया है ,कालेज की जमीन को बृक्षारोपण के नाम पर कब्जा किया जा रहा है , नगर निगम ने बिना अनुमति के कॉलेज की जमीन पर बृक्षारोपण किया गया ओर रास्ता पूरी तरह से बंद किया गया ,जिसको लेकर शहर के कई कालेज प्रबंधक एक हुए है और मामले को लेकर पुलिस और प्रशंसान से गुहार लगाई है
About Author
Post Views: 278