साइबर अपराध शाखा ने गरीब विकलांग को ठगी किए हुए रुपए वापस लौट आए ।
साइबर अपराध शाखा फ़िरोज़ाबाद द्वारा लगातार अच्छा कार्य जारी है जिसकी कड़ी में सागर निवासी नगला गोला के साथ ठगी हुई करीब ₹9000 का गबन उसके खाते से हो गया जिसको लेकर साइबर अपराध शाखा में उसने शिकायत दर्ज की जिसके बाद साइबर अपराध शाखा फिरोजाबाद के आरक्षी शिवम की कड़ी मेहनत से उक्त सागर पीड़ित को उसकी धनराशि वापस दिलाई गई जिसके बाद उसके चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी पीड़ित सागर ने आरक्षी शिवम को धन्यवाद तो दिया ही वहीं एसपी देहात का भी आशीर्वाद भी लिया वही उनका दिल से धन्यवाद भी किया इस दौरान पीड़ित सागर संग एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह से हमने इस विषय पर बात की क्या कुछ कहना था उनका आइए आपको सुनावाते हैं ।
About Author
Post Views: 319