फ़िरोज़ाबाद में नामांकन पत्र देने में देरी से फैला आक्रोश एक बजे आये बीडीओ सपा नेताओं में फैला आक्रोश जिलाध्यक्ष एमएलसी पहुंचे ब्लाक कार्यालय
विओ- फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद ब्लाक कार्यालय पर सुबह गयारह बजे से ब्लाक प्रमुख के चुनाव नामांकन देने की अधिसूचना थी लेकिन एक बजे तक बीडीओ ऑफिस नही पहुंचे आरओ भी नही आये सपा नेता नामांकन पत्र लेने पहुंचे अधिकारियों ने मना कर दिया इसके बाद सपा नेताओं ने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया तो एसडीएम देबेन्द्र सिंह सीओ राजबीर सिंह मौके पर पहुंचे तब बीडीओ आये सपा के कार्यकर्ताओं के साथ सपा एमएलसी दिलीप यादव जिलाध्यक्ष डीपी यादव मौके पर पहुचे तब डेढ़ बजे नामांकन दिया गया सपा नेताओं में काफ़ी आक्रोश दिखा ओर नाराजगी थी गडबडी की आशंका जताई है
About Author
Post Views: 235