सडक पर पडा मिला युवक लाया गया जिला अस्पताल, मृत घोषित
थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर पंजाब नेशनल बैंक के पास की घटना
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने बताया मृत अवस्था में गया था लाया
फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर पंजाब नेशनल बैंक के पास बेहोशी की हालत में अज्ञात युवक के पडे होने की जानकारी मिली, बताया कई घंटे से पडा था जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी अनमोल का कहना था सुबह आया था नशे में था संभवत, फिर सो गया था, तब से उठा नहीं संभवत मृत हो गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सुहागनगर में पुलिसवालों को पडे हुये मिले थे इमरजेंसी लाया गया, देखा तो मृत अवस्था में लाया गया था। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।
About Author
Post Views: 398