सरकारी ट्रामा सेंटर में कई दिन से खराब पडी सिटी स्केन मशीन

आखिर मेडिकल काॅलेज का हिस्सा, फिर व्यवस्थायें क्यों हो रही गडबड

कई आये मरीजों ने बयां किया हाल, एक तो एका से है आता, बोले काफी परेशान

फिरोजाबाद-मेडिकल काॅलेज के सरकारी ट्रामा सेंटर में स्थित सिटी स्केन सेंटर पर सिटी स्केन न होने से काफी मरीज व उनके तीमारदार परेशान हैं। वे हर रोज चक्कर लगा रहे हैें, बुधवार को फिर से आने पर मीडिया ने उनसे
जानकारी चाही तो उन्होंने अपनी बात कहते हुये बताया कि चार पांच दिन से
यह समस्या बनी हुई है जिसको लेकर परेशान हैं संबंधित अधिकारियों का भी
ध्यान नहीं है। यहां आये पीडित मरीजों में विश्वनाथ ने बताया कि वह काफी दूर एका से सिटी स्कैन कराने आये हैं, जहां डेट दी जाती है, लाइट नहीं है, अगर नहीं है तो उसे सही कराया जाये, हमें क्यों परेशान किया जा रहा है, प्रतिदिन एका से आता हूं जो यहां से 40 किमी दूर है आज दूसरा दिन है। वहीं मौजूद विपिन ने बताया कि कोटला मौहल्ला से आये हैं दो तीन दिन हो गये, कभी कहते हैं लाइट नहीं है, कभी कहते हैं सूचना दे देंगे अब डाक्टर को कैसे दिखायें उनके
पास जायें तो वह कहते हैं सिटी स्कैन कराके लाओ। अब सोचने वाली बात यह है कि यह सरकारी ट्रामा सेंटर मेडिकल काॅलेज का हिस्सा है जिसमें सभी व्यवस्थायें परिपूर्ण होनी चाहिये, फिर इसको लेकर आखिर लापरवाही क्यों बरती जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार