फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला में चोरों के हौसले बुलंद ,टूंडला चोराहे की पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित टेंट हाउस से जनरेटर चोरी कर टेम्पो मैं डाल कर ले उड़े चोर जनरेटर चोरी की पूरी घटना cctv कैमरे मैं हुई कैद
टूंडला नगर के एटा रोड पर स्थित गर्ग टेंट हाउस से रात चोर टेम्पो मैं रखकर जनरेटर चुरा ले गए ,चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद नगर के एटा रोड पर देवेंद्र गर्ग का गर्ग टेंट हाउस के नाम से टेंट हाउस है । सुबह लगभग 5:00 बजे चोर आये और टेंट हाउस के बहार रखें जनरेटर को टेंपो में लाधकर ले गए । घटना की जानकारी देवेंद्र गर्ग को हुई तो पीड़ित ने टूण्डला थाने में दी तहरीर पुलिस मामले की जांच में जुटी। पूर्व में भी हुई चोरी की घटनाओं का अभी तक नही हो पाया है खुलासा
About Author
Post Views: 625