फिर एक बार बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
खुले तारों की दिक्कत को लेकर पुराना रसूलपुर के लोग परेशान, लगाए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे
मामला फिरोजाबाद के पुराना रसूलपुर गली नंबर 1 का है जहां कही महीनो से बिजली के तारों में जगह-जगह आग लगने के कारण तार खराब हो गए हैं और उन में बिजली विभाग के लोग आकर जोड़ लगा जाते हैं पूरी गली में दर्जनों जोड़ लगे हुए हैं
जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं
वही मौहल्ले के निबसियो ने वॉइस टीवी की टीम से बात की बताया कि जब बारिश आती है तो तारों में करंट आता है जिससे लोगों की दीवारों और लट्ठों में करंट आता है इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।।
लेकिन इतनी बड़ी समस्या का बिजली विभाग के पास कोई समाधान नहीं है क्या बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है
वही लोगों का कहना है बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई
बस झूठा आश्वासन दे दिया जाता है तारों को जल्द ही बदलवा दिया जाएगा
लेकिन कही महीना गुजरने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तार वैसे के वैसे ही हैं अब वहां के लोगों की मांग है कि तारों को जल्दी से जल्दी ठीक करा कर हमारी समस्याओं को दूर किया जाए
अगर बिजली विभाग द्वारा इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो हम आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे