लेबर कॉलोनी व गणेश नगर स्थित पार्क में किया वृक्षारोपण, आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयार
फिरोजाबाद। भाजपा जनसंघ के संस्थाक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा केके गौतम एवं महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में लेबर कॉलोनी स्थित डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में माल्यार्पण किया गया। इसके बाद लेबर कॉलोनी पार्क व गणेश नगर स्थित टंकी वाले पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कर महत्व बताया गया। तत्पश्चात जिला अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम किया गया।
कार्यालय पर आयोजित युवा मोर्चा की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री केके गौतम ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर युवा मोर्चा के कार्यों के बारे में बताया। जिसमें युवा मोर्चा द्वारा पूरे महानगर में मंडल स्तर तक तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम करना है। 15 जुलाई तक ऑफलाइन वैक्सीनेशन रजिस्टेªशन अभियान भी युवा मोर्चा द्वारा वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित तिवारी एवं महामंत्री दीपक गुप्ता कालू ने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिये वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। वर्षा ऋतु का मौसम आ चुका है। इस समय वर्षा होने के कारण वृक्ष आसानी से लग सकते है। कोरोना महामारी से बचाव का सबसे मजबूत उपाय टीकाकरण हैं केंद्र व प्रदेश सरकार सभी नागरिको को मुफ्त में टीका उपलब्ध करा रही है। भाजयुमो दिन-रात सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है। जिसके तहत भोजन वितरण, मास्क, सैनेटाइजर वितरण, मरीज तक दवा पहुंचाना आदि माध्यमांे से यथा संभव प्रयास कर रहे है। इस दौरान दीपक अग्रवाल, सचिन सिसौदिया, सुमित तौमर, धु्रव गुप्ता, बंटी कुशवाह, दीपक तौमर, आकाश गुप्ता, धर्मेन्द्र, रवि राठौर, हिमांशु नारंग, रंजीत शर्मा, सुभाष दिवाकर, अरूण ठाकुर, पार्षद श्याम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh