फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें प्रदेश में जीवनरक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग की गई है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता ने कहा कि यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवनरक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं। लेकिन प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबो गरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या बिडिंग की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है। इस आदेश के जरिये इन उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पास मौजूद कागजात ये बता रहे हैं कि एक ब्लैक लिस्टेड कम्पनी से जो वेंटीलेटर यहाॅ 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे हैं। उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 11 लाख में खरीद रही है। यानि कि स्पष्ट रूप से बच्चों की जान बचाने के उपकरणों की खरीद मेंघोटाला किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण को सीबीआई की जांच के हवाले करने की मांग की है। साथ ही बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले लोगों पर शिकंजा कंसा जाएं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को विशेषज्ञों और ईमानदार अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम के हवाले किया जाए। जिसकी एक-एक गतिविधि की मॉनिटरिंग की जाएं। यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन के जरिये सी घोटालेबाजों को बेनकाब करेगी और इस फर्जीवाड़े को नहीं होने देगी। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप कुमार, अभिषेक कुमार, राजकुमार वाल्मीकि, सत्यम गौतम, गीतेश कुमार, अभिषेक भारद्वाज, महाराज सिंह, संजेश नारायण शर्मा, दामोदर सिंह, शीलेंद्र वर्मा एवं विनय यादव आदि मौजूद रहे।