महापौर व भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नमन
फिरोजाबाद। पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम महापौर एवं भाजपा महानगर द्वारा लेवर काॅलौनी स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसके बाद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में लेवर काॅलौनी स्थित पार्क में पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महापौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती है। वे आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे। जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हम सब उनके बताए गए मार्ग पर चलकर उनका अनुसरण करें। इस दौरान केशवदेव फौजी, राधेश्याम यादव महानगर महामंत्री, शिवमोहन श्रोती, पार्षणगण गेंदालाल राठौर, मनोज ताऊ, गुड़िया गुलशन खान, सुरेश दिवाकर, मनीष राठौर, उदय गुप्ता, केशवदेव शंखवार, विनोद कुमार, भारत सिह, राजेश यादव, विनोद तोमर, लकी गर्ग, आकाश गुप्ता, अमन मिश्रा, नितिन चैहान, धर्मेन्द्र गोस्वाती, दीपक जादौन आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh