फिरोजाबाद/06 जुलाई/ ब्लाक प्रमुख चुनाव हेतु अधिसूचना जारी
क्षेत्र पंचायत अन्तर्गत ब्लाक प्रमुख तथा उप-प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी(प्रमुख क्षत्र पंचायत) चंद्रविजय सिंह ने बताया कि 09 विकासखण्डों में निर्वाचन हेतु 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन, 08 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रोे की संवीक्षा, 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक उम्मीदवारी वापसी, 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक ममतदान कार्य तथा 10 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रमुख क्षत्र पंचायत) चंद्रविजय सिंह ने बताया कि प्रमुख तथा उपप्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा, नियमावली-1994 के नियम-7 के अधीन वर्ष 2021 में नवनिर्वाचित क्षेत्र के लिए पंचायत सदस्यों की फोटोयुक्त सूची तैयार कर ली गई है।