दो पक्षों के बीच विवाद, ईटें फेंकने के दौरान एक व्यक्ति को लगने से हुई मौत
थाना रामगढ क्षेत्र चिश्ती नगर की घटना, सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे
मृतक के परिजन हुये आक्रोशित, घटना की ली गयी पूरी जानकारी, शव पोस्टमार्टम को भेजा
फिरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र चिश्ती नगर में बच्चों के विवाद में हुये
दो पक्षों में झगडे के दौरान पडोस का ही एक अन्य व्यक्ति दोनों पक्षों की
तरफ से ईटें फेेकने के दौरान ईट लगने से गंभीर घायल हो गया, उसके बाद
जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने भी घटना की जानकारी ली। बताते चलें कि थाना रामगढ क्षेत्र चिश्ती नगर में दो पक्षों में बच्चों के विवाद में झगडा बढ गया, फिर बडों के बीच होने लगा,
बताया गया इसी दौरान ईटें भी दोनों तरफ से फेंकी जाने लगी, जिस पर वहां पडोस का ही राशिद पुत्र हमीद खां के निकलने पर गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने थाना पुलिस संग पहुंचकर समझाया। मृतक राशिद के पिता हमीद ने बताया कि पडोसियों से झगडा हुआ फिर दोनों तरफ से दो दो लडके आ गये, ईटें फेंक रहे थे बताया हमारा बेटा राशिद काम से आया था लौटकर, उसे ईट लगी और उसकी इस कारण मौत हो गयी। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि चिश्ती नगर मौहल्ला पडता है मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति की हत्या की गई है इसमें मुकदमा दर्ज कर आगे की
कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।