फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी के अनु.जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की एक बैठक सैलई में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी विस्तार पर चर्चा करते हुए अनु.जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल सजने लगा है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि आप जातिवाद छोड़ कर और व्यक्तिगत प्रलोभनों को त्याग कर आम आदमी पार्टी को वोट देना है। क्यों कि यही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। जो आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सुरक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाएं अपने शासन क्षेत्र दिल्ली में फ्री दे रही है। वहीं कुलदीप कुमार को फिरोजाबाद विधान सभा अध्यक्ष (अनु.जाति व जनजाति प्रकोष्ठ) बनाया गया। और कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता, जिला महासचिव शीलेंद्र वर्मा, गीतेश आदि मौजूद रहे।