फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 41 मौहल्ला मेहताब नगर में लगभग 11 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया।
महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं. 42 के मौहल्ला मेहताब नगर में कांता राठौर से अजय तक एवं बबलू नमकीन वाली कच्ची गलियों में आरसीसी नाली व कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग सड़क निमार्ण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद इसी वार्ड में लज्जाराम राठौर से पवन यादव, भौदीराम से सुनील यादव, मायाराम राठौर से देवनी तक एवं बगाली यादव वाली गली में नाली मरम्मत, सीसी सड़क एवं इंटरलाॅकिग द्वारा सड़क सुधार कार्य का श्रीफल तोड़कर शुभारम्भ किया। उक्त निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि लगभग 11 लाख रूपए से किया जायेगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद संतोषी राठौर, संजय राठौर, गेंदालाल राठौर के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।