थाना रसूलपुर को मौडा स्थानांतरित करने पर मंथन

राठौर धर्मशाला में हुई बैठक के दौरान हिन्दूवादी संगठन एकत्रित

कहा-यहां पर चैकी स्थापित कर देना कतई उचित नहीं रहेगा

फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र राठौर धर्मशाला में आयोजित बैठक के
दौरान कई हिन्दूवादी संगठनों ने थाना रसूलपुर को मौडा के पास शासन द्वारा
स्थानांतरित किये जाने के फैसले को लेकर मंथन किया गया और इसको लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र भेजने की भी बात कही गई। बैठक में कहा गया कि शासन द्वारा थाना रसूलपुर भवन को यहां से स्थानान्तरित कर लगभग दो किमी दूर ग्राम मौढा पर ले जाने की सूचना हैरानी वाली बात है क्योंकि इस क्षेत्र में थाना होने से शांति कायम हैं, मां
बहन, बेटियां एवं व्यापारी बस से थाना रसूलपुर पर उतरकर निश्चित होकर
सुरक्षित अपने अपने घरों तक पहुंच जाते हैं। इस क्षेत्र में निवास कर रही
हिन्दू आबादी के लिये एनएचटू से जुडने का मात्र यही एक सम्पर्क मार्ग है। थाने के ठीक सामने माता प्रसाद कलावती शिक्षा संस्थान है। जिसके इर्द गिर्द मुस्लिम आबादी है यहां आने वाले बच्चे भी सुरक्षित हैं जिसके हटते
ही वे असुरक्षित हो जायेंगे। यहां पर चैकी स्थापित कर देना क्षेत्रीय
संवेदनशीलता के लिहाज से कतई उचित नहीं है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh