पानी की टंकी के पम्प हाउस के ओवरफलो से मकान की क्षति का आरोप

पीडिता ने कहा, नहीं हो रही सुनवाई, कहीं हो न जाये परिवार संग कोई हादसा

डीएम कार्यालय पर इस बारे में शिकायत करने की भी बताई बात

फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र लालपुर निवासी एक पीडिता ने न्याय की गुहार लगाते हुये बताया है कि पानी की टंकी के पम्प हाउस के ओवर फलो से उसके मकान की क्षति हो रही है, अगर इसे रोका न गया तो उसका मकान और भी क्षतिग्रस्त हो जायेगा।
बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र लालपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी पदम सिंह ने बताया कि उसके घर के पीछे पानी की टंकी का पम्प हाउस बना है।
जिसके द्वारा आपरेटर ब्रजमोहन ने पहले ओवर फलो किया था जिसके कारण मकान की क्षति हुई थी। कई बार होता रहा, 28 मई 2021 को तकरीबन रात दो बजे आपरेटर द्वारा पानी के भूमिगत जलाशय को ओवर फलो चार घंटे तक किया, जिसके कारण उसके मकान में पानी भर गया, काफी क्षतिग्रस्त भी हुआ। जब आपरेटर कोबोला तो वह और उसका भाई उल्टा कहने लगे ऐसे ही करेंगे। बताया उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो उसके परिवार संग कोई भी हादसा हो सकता है। डीएम कार्यालय पर इस बारे में शिकायत करने की बात कही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh