थाना मक्खनपुर पुलिस ने की गैर प्रांत की अवैध अग्रेंजी शराब की 550 पेटी बरामद
एसएसपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर दी जानकारी
बताया मुखबिर की सूचना पर सांती पुल से पीछा करने पर पायनियर पुल के पास असंतुलित होकर पलट गया था ट्रक
ट्रक चालक व दो अन्य अज्ञात मौके से हुए फरार
फिरोजाबाद-पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अशोक कुमार ने खुलासा करते हुये बताया कि उनके निर्देशन में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने तस्करी हेतु ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी गैरप्रांत शराब ट्रक सहित बरामद की। जिसमें 550 पेटी शराब की बरामद हुईं जिनकी कुल कीमत करीबन 50 लाख बताई गई। आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना मक्खनपुर के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह सहित सांती पुल से ट्रक संख्या पीबी 13एएफ7415 का पीछा किया तो चालक ने रफ्तार और बढा दी और पायनियर पुल के पास ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। इस दौरान चालक भाग गया। ट्रक के चारों तरफ भूसी चावल, लाई के बोरे लदे थे, बीच में अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड की मैग्डवल्स की कुल 550 पेटियां बरामद हुई। जिनकी कीमत करीबन 50 लाख बताई गई। बताया कि ट्रक चालक व दो अन्य अज्ञात मौके से भाग गये। ट्रक के पते पर एक पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।