वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021……….
6 उप्र वाहिनी एनसीसी कैडेटों द्वारा सीएल जैन काॅलेज में 150 पौधे रोपे गये
ले.. जनरल मुकेश चौधरी द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ
फिरोजाबाद-उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021 के अनुपालन में 6 उप्र वाहिनी एनसीसी फिरोजाबाद व अधीनस्थ जनपद फिरोजाबाद के समस्त महाविद्यालयों/विद्यालयों के एनसीसी अधिकारियों के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 1353 पौधे रोपित किये गये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएल जैन काॅलेज फिरोजाबाद में यूनिट के पीआई व सिविल स्टाफ तथा ले. मुकेश चैधरी द्वारा प्रातः आठ बजे 150 पौधे रोपित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम दोपहर तीन बजे सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व दो जुलाई 2021 को 6 उप्र वाहिनी, फिरोजाबाद के कमान अधिकारी कर्नल प्रशान्त पचौरी ने कान्फ्रेंस आयोजित कर सभी एनसीसी, अंशकालीन अधिकारियों को वृक्षारोपण तथा जियोटेक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। चार जुलाई 2021 को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा उनकी देखभाल कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।