फिरोजाबाद। ग्राम घुनपई में निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ा जिसमें डॉक्टर विक्रम गौतम एबीबीएस एमडी चेस्ट फिजिशियन मेडिकल कॉलेज सैपई इटावा, डॉक्टर अनुभव सागर एमबीबीएस जनरल फिजिशियन (सागर क्लनिक सांती रोड सैलई) ने शिविर में 40 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान इंडियन रेड कॉस सोसाइटी के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक एवं समाजसेवी अमित गुप्ता, सचिन कुमार (ऋष्टि क्लिनिक सैलई), नितिन कुमार फार्मसिस्ट, जमीर पथोलॉजी रामगढ़ आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 711