फिरोजाबाद। आँल इंडिया धनगर महासभा की एक बैठक ग्राम साती में आयोजित हुई। बैठक में धनगर समाज के प्रबुध्दजन, युवा वर्ग के साथ मातृ शक्ति ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान लुकमान धनगर का ग्रामवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में संगठन के जिला महासचिव रामबाबू धनगर ने समाज को शिक्षित होन को लेकर जोर दिया। ब्रजेश धनगर ने अपने पुराने विचारों को बदलने की बात कही। बैठक में राहुल धनगर, फौरन सिंह धनगर ने संगठन से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया साथ ही धनगर प्रमाण पत्र बनने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान डोरीलाल धनगर, अध्यक्ष फौरन सिंह धनगर, रामरूप धनगर, ब्रजेश धनगर, राहुल धनगर बोहरे, मिथुन धनगर, केशव धनगर, नीरज धनगर, इंद्रपाल धनगर, मुकेश धनगर, पवन धनगर, सुभाष धनगर, भूपेंद्र धनगर, जयसिंह धनगर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 425