फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया के सहयोग से कोविड रिलीफ प्रोग्राम के अंतर्गत 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण शनिदेव धाम जलेसर रोड़ पर किया गया।
कोमल फाउंडेशन ने राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया के सहयोग से ग्राम सेवला, शीतल खां रोड़, नगला बरी, न्यू रामगढ़, पीपल नगर, एलान नगर, ममता नगर व अन्य गाँव और मौहल्लों के 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया, संरक्षक बलवीर सिंह राजौरिया, इंडियन गाँधी, रामगोपाल बघेल, गौरव, रामवीर, ममता देवी, तारावती, संजीव कुमार, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 331