फिरोजाबाद में विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी करंट लगने से घायल हो गया गंभीर अवस्था में अन्य कर्मचारियों द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया जहां पर कोई भी मेडिकल स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ न होने के कारण घायल कर्मचारी की स्ट्रेचर पर ही मौत हो गई अस्पताल स्टाफ की कहीं ना कहीं लापरवाही देखने को मिली है यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ पहले भी इस तरीके के की घटनाएं सामने आती रही हैं।

बीओ – मामला फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ रेपुरा फीडर का है जहां संविदा पर काम करने वाला विद्युत कर्मचारी नरेश बघेल 26 वर्ष पुत्र गोरेलाल बघेल देर शाम 8:00 बजे गांव महलई में विद्युत फॉल्ट को सही करने गया था तभी अचानक लाइन जोड़ जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में गांव के लोग और विद्युत विभाग के कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल स्टाफ न होने के कारण समय पर इलाज नहीं हो पाया जिसके चलते इलाज के अभाव में उक्त कर्मचारी की मौत हो गई कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों को ग्रामीणों ने रेपुरा फीडर पर हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे सूचना पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी गण वह टूंडला विधायक मौके पर पहुंच गए वहां पर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पूरे मामले को शांत कराया ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh