जिपं सदस्य के अपहरण मामले में पांच जिला पंचायत सदस्यों को भेजा जेल
थाना नारखी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पर था थाना एका में मुकदमा दर्ज
जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया गया सभी का मेडिकल
फिरोजाबाद-जिला पंचायत सदस्य के अपहरण मामले में जिपं अध्यक्ष पद चुनाव के बाद पांच जिला पंचायत सदस्यों को थाना नारखी पुलिस ने जेल भेजने की कार्यवाही की। जिनका मेडिकल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया गया। गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्यांे के नाम मनोज, अशोक, प्रशांत यादव, बाॅबी व झब्बू बताये गये। इनमें एक के खिलाफ थाना एका में मुकदमा दर्ज था। सभीसदस्य सपा समर्थित थे। फिलहाल उनका मेडिकल कराने के साथ ही जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
About Author
Post Views: 390