11केवी की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत
थाना रामगढ क्षेत्र का मामला, शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया
जिला अस्पताल में परिजन हुये आक्रोशित, पुलिस ने समझाया
फिरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र के गांव रैपुरा क्षेत्र में 11 केवी की
लाइन ठीक करते समय संविदा कर्मचारी को हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। मोके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। जिला अस्पताल में परिजन आक्रोशित भी हुये, पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। बताया गया कि थाना रामगढ क्षेत्र रैपुरा निवासी नरेश पुत्र गोरेलाल विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी लाइनमैन था। इस क्षेत्र में 11 केवी की लाइन ठीक करने गया था। इस दौरान जानकारी मिली कि 11 केवी की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से उक्त कर्मचारी की मौत हो गयी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां परिजन आक्रोशित हुये पर पुलिस ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया। घटनास्थल पर भी काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा।