भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने फिरोजाबाद जीत की सीट का श्रेय,सपा मुलायम सिंह यादव समधी सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव को दिया, उन्होंने कहा कि हरिओम यादव ने उनकी बहुत मदद की और जो 6 वोट से जीती हैं उन्हीं के वोट थे,और 2022 में भारतीय जनता पार्टी 350 सीटें ला रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्षिता सिंह ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा, कि वह हरिओम यादव को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहती हैं और पार्टी के बहुत धन्यवाद करती हैं कि वह जीती हैं,और ऐसा कुछ नहीं हुआ जिस तरह वह रुचि यादव रो रही थी अंदर बिल्कुल इमानदारी से वोटिंग हुई है।
About Author
Post Views: 376