फिरोजाबाद थाना उत्तर की शांति नर्सिंग होम के समीप इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास वाली गली में एक प्लॉट में मिट्टी की खुदाई के दौरान 2 मजदूर दबे मिट्टी की ढाय में, भरभरा कर गिरी मजदूरों के ऊपर मिट्टी की ढाय और दीवार, मजदूरों के दबते ही आस पड़ोस में मची अफरा तफरी ,,करीब आधे घंटे तक फावड़े से खोद खोद कर निकाला गया बुरी तरह मिट्टी मिट्टी में दवा एक मजदूर। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ,,वही दूसरा मजदूर विजय भी घायल हुआ ।आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी से खोद कर निकाले गए मजदूर को सरकारी ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भेजा गया , जब प्लॉट के मालिक सचिन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे प्लॉट में खुदाई का काम चल रहा था उसी दौरान यह घटना घटित हुई और मजदूर दब गया। मौके पर पहुंची थाना उत्तर और वहां से गुजरती दक्षिण पुलिस टीम


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार