फिरोजाबाद। वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरों ने नायाब तरीका खोजा लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चल सकी। चोरी की गाड़ियों के फर्जी कागज तैयार कराने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की दो ईको कार भी बरामद हुई हैं।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक को मुखबिर ने सूचना दी कि एटा चैराहा से सुभाष तिराहे की ओर वाहन चोरी करने वाला गैंग आ रहा है। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो ईको गाड़ी समेत तीन चोरों को पकड़ लिया। जानकारी करने पर दोनों गाड़ी चोरी की निकली जो नंबर प्लेट गाड़ियों पर लगी थीं वह फर्जी थीं। वहीं गाड़ी के कागज भी फर्जी थे। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फर्जी कागज और नंबर प्लेट लगाए थे। पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह गाड़ियां थाना लाइनपार क्षेत्र के कूपा निवासी रमेश पुत्र कालीचरन से खरीदी हैं। उन्होंने गाड़ियों के असली नंबर बदलकर नकली आरसी तैयार करा ली है। वह इन फर्जी कागजों को दिखाकर कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वाहन चोरों ने अपने नाम अंकुश पुत्र रनवीर सिंह निवासी चैरई थाना शिकोहाबाद, अजीत पुत्र बालस्वरुप निवासी गुदाऊ थाना लाइनपार और विजय कुमार उर्फ भूरी पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गुदाऊ थाना लाइनपार फिरोजाबाद हैं। पुलिस गाड़ी बेचने वाले रमेश की तलाश कर रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh