यूपीएसआईडीसी औ़़़द्योगिक आस्थान पर महापौर व नगर आयुक्त ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी औ़़़द्योगिक आस्थान पर महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही वार्डो में चल रहे निर्माण कार्याे का औचक निरीक्षण किया गया।
शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर के द्वारा जलेसर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी औद्योगिक आस्थान में वृक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। महापौर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगो को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाए रखने के लियें वृक्षों का संरक्षण अति आवश्यक हैं। इसकी अनदेखी करने से ही हमे आपदाओं का सामना करान पडता हैं। इसलिये हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति के संतुलन बनाये रखने में अपना योगदान देना चाहिये। इसके बाद माहपौर द्वारा 14 वित्त आयोग के अंतर्गत नगर निगम के द्वारा टापाकला एवं इन्द्रपुरी में कराये जा रहे इंटरलाॅकिंग एव हाॅटमिक्स द्वारा सड़क निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सूर्य नगर में 15 वित्त आयोग से कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा के अंदर निर्माण किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, जोनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, सहायक अभियंता राजश कुमार, अरविंद भरती, पे्रमचंद्र शंखवार, गेंदालाल राठौर, नरेश कुमार, मनोज ताऊ, विजय शर्मा आदि पार्षदगण मौजूद रहे।