रील का रोल गिरने से दबकर हुई मजदूर की मौत
थाना दक्षिण क्षेत्र भाऊ का नगला स्थित एक फैक्ट्री का बताया मामला
लहूलुहान हालत में बेटे द्वारा लाया गया जिला अस्पताल, कहा कोई मालिक नहीं आया संग
फिरोजाबाद-थाना दक्षिण के हिमायूंपुर ग्लास फैक्ट्री में काम कर रहे
मजदूर की रील के नीचे दबने से मौत हो गयी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना दक्षिण क्षेत्र भाउ का नगला स्थित एक फैक्ट्री में रील की गाडी आने पर एक रील का रोल गिर कर सिर में लगने से दबकर जनपद मैनपुरी के थाना बरहन क्षेत्र नगला पचैरी निवासी 55 वर्षीय राधाकिशन पुत्र देवलाल की मौत हो गयी। बेटे शिवम द्वारा लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिसने बताया कि मौत होने पर मालिक लोगों ने बोल दिया घर पर ले जाओ, साथ कोई नहीं आया। फिलहाल थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। मृतक के बडे भाई ने बताया कि रील का रोल जिसका वजन पांच छह सौ किलो का होता है उस रोल के नीचे दब गया है। बग्गा की फैक्ट्री बतायी। फिलहाल सरकारी ट्रॉमा सेंटर में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने भी घटना को लेकर जानकारी ली।