फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 20 हजार रूपये का ईनामी एवं थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बुधवार को 20 हजार रूपये के इनामियां अपराधी अजय कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना रसूलपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्त अजय कुमार थाना दक्षिण के मुअसं 173/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी है। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने में उनि विकल सिंह ढाका थाना रसूलपुर, का. लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।