फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान डाक्टरों को शाॅल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सीएमएस डा. आलोक शर्मा ने कहा कि एक जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री डा. विधानचंद्र राम का जन्मदिन और पुण्यतिथि देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा को अपना धर्म मानते हुए चिकित्सक खुद की परवाह किये बिना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है। एके काॅलेज के प्रवक्ता राजू कुशवाह एवं विनय यादव पूर्व अध्यक्ष लेखपाल संघ ने कहा कि कोरोना के इस संकट में डाक्टरों ने अपना और अपने परिवार का ख्याल छोडकर मरीजों की सेवा में दिनरात जुटे रहे। ऐसे चिकित्सकों पर हम सबको गर्व है। कार्यक्रम में डा. शिवकुमार, आरसी केशव, विनीता यादव, वरूण चैधरी, साहिद अली, विनीता शुक्ला, भरत पाठक, शिवेद्र चैधरी, प्रिया यादव, स्नेहलता, शाने आलम, चंद्रभान सिंह, जेएस यादव, रविंद्र द्विवेदी के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़े कई कर्मचारियों का शाॅल एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक प्रेमप्रकाश कुशवह व इंद्रपाल सिंह अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग ने सभी डाक्टर्स एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह के साथ डा. चतुर्वेदी, डा. डीके गुप्ता, डा. अल्का शुक्ला, डा. प्रदीप कुमार, डा. वीरेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजली दी। कार्यक्रम में इंद्रपाल सिंह, सुनहरीलाल, हरेराम सिंह, योगेश कुमार, वेदप्रकाश अवस्थी, ओमप्रकाश, जय हनुमान सिंह, ईश्वर प्रसाद, रोहित नंदन, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार