भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा आज लगातार अट्ठारह वें दिन लगातार गरीब लोगों को पांच रूपये में भोजन उपलब्ध कराया गया

फ़िरोजाबाद-भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा लगातार 18 वें दिन ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें ₹5 में चार रोटी एक दाल एक सब्जी और चावल दिए जा रहे हैं। आज विशेष रूप से खाने के साथ साथ आम का भी वितरण किया गया।अभी यह कार्यक्रम फिरोजाबाद क्लब के सामने पार्किंग में रोजाना होता है। आज उसका 18 वां दिन था।प्रदेश प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने बताया भारतीय लोक कल्याण समिति पहले भी इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। आज के कार्यक्रम के सहयोजक डॉ पूनम अग्रवाल डॉ गौरव अग्रवाल जी रहे। इस अवसर पर भारतीय लोक कल्याण समिति ने भोजन स्थल पर गरीब असहाय लोगो के लिए निशुल्क मेडिकल चेकअप केम्प भी लगाया। प्रदेश प्रबन्धक महा सचिव ने बताया जब कभी किसी के यहाँ जन्मदिन हों या शादी की वर्षगाँठ हो या परिवार में कोई पुण्य तिथि हो तो समिति में एक दिन का सहयोग करके उनके नाम से भोजन वितरण करा दिया जाता है। अभी कोरोना काल को देखते हुए यह ₹5 थाली का खाना समिति द्वारा डब्बे में दिया जा रहा है। बहुत जल्द समिति द्वारा गरीब असहाय लोगों को थाली में लोगों को बिठा कर भोजन कराया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि कब तक कार्यक्रम चलेगा यह प्रभु की इच्छा के ऊपर निर्भर करता है। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी तन मन धन से लगे हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल जी व डॉक्टर पूनम अग्रवाल जी बहुत मेहनत कर रहे हैं। हम तहे दिल से उन्हें बहुत बहुत बधाई देते हैं। समिति के सभी पदाधिकारी सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा रहे हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार झा जी ने प्रदेश प्रबन्धक महासचिव को सुझाव दिया सभी पदाधिकारियों की दिन के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाए ताकि भोजन कार्यक्रम और भी अधिक बेहतर हो सके। कार्यक्रम उपरांत समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें समिति के विस्तार और अधिक से अधिक सामाजिक कार्य के सभी सुझाब दिए। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रबन्धक महा सचिव सुनील दत्त गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार झा जी, हजारी लाल गुप्ता, c a कुशल गुप्ता जी, अनिल कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता जी, वैभव जोहरी जी, विनोद चतुर्वेदी जी, मीनू अग्रवाल जी, जयंती प्रसाद मित्तल जी, डॉ गौरव अग्रवाल जी, डॉ पूनम अग्रवाल जी कपिल वंशल जी, रूपल गुप्ता शरद गुप्ता, मुकेश वर्मा, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ जलज गुप्ता जी इत्यादि उपस्थित रहे।आज भोजन वितरण के समय समिति के सभी पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार