फिरोजाबाद/01 जुलाई/ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा किया गया विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ।
जन जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना-सी0एम0ओ0
आशाओं द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर बतायेंगी मौसम जनित बीमारियों के रोकथाम के प्रभावी तरीके, 12 से 25 जुलाई तक मनाया जायेगा दस्तक अभियान -डा प्रताप
विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ठ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा0 प्रताप सिंह तथा विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर तथा संचारी रोगों से नियंत्रण हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने सफाई कर्मियों को रवाना करने से पहले उपस्थित जन सामान्य एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को दस्तक शपथ भी दी, जिसमें कहा गया कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता हैं, और रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता हैं। दिमागी बुखार से इस लड़ाई में हर सम्भव सभी प्रयास करेंगे। शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करेंगे और सभी को यही करने के लिये प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर के आस -पास साफ-सफाई रखेंग, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 से 31 जुलाई 2021 तक चलेगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा खासकर आशाओं द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर दिमागी बुखार के रोकथाम एवं चिन्हाकंन का कार्य प्रभावी तरीके से अपने दायित्वों का निर्वाहन करेेंगी। उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, डायरिया आदि मौसम जनित बीमारियों की रोेकथाम के लिये सरकार का सीधा वार सुरक्षित होगा हर परिवार के तहत पूरे जनपद में अभियान के तौर पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेय जल ही पीये, पूरी बाह वाली कमीज और पैन्ट पहने, पीने के लिये इण्डिया मार्का-02 के पानी का ही प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच न करें, रोजाना स्नान करें, ताकि संचारी रोग से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लाये। कोई भी बुखार जानलेवा हो सकता है, अपनी और अपने प्रियजनोेें की सुरक्षा के लिये कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाये।