एसएसपी अशोक कुमार ने किया थाना उत्तर का निरीक्षण
ऑफिस और रजिस्टरों को किया गंभीरता से चेक किया
वाहन बहुत है इनको लेकर बताया कैसे करें डिस्पोज
फ़िरोजाबाद-आज फ़िरोजाबाद एसएसपी अशोक कुमार ने थाना उत्तर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ऑफिस और रजिस्टरों को चेक किया। वहीं मीडिया को बताया कि आज उन्होंने यहां का निरीक्षण किया तो पाया रखरखाव ठीक नहीं है बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण है जल्दी ही इसको शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही बताया यहां वाहन बहुत है जिसको लेकर बताया है कि किस तरह से इनको डिस्पोज किया जाए। क्योंकि सरकारी धन की क्षति हो रही है। वहीं बताया रजिस्टरों का रखरखाव ठीक है काम ठीक है बाक़ी कुछ प्रार्थना पत्र लंबित हैं उसके लिए निर्देशित किया है। आगे फ़िर देखेंगे जो अन्य सुधार होंगे उनके लिए। इस तरह से उन्होंने निरीक्षण किया जिसके बारे में विस्तार से बताया।