फिरोजाबाद। विकास खण्ड शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत गलामई में मनरेगा योजनान्तर्गत मिशन 50 हजार प्लस योजना का शुभारम्भ किया गया। जिससे कोरोना महामारी के संकट में शहरों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को उनकी आजीविका का प्रबंध उनके ही गांवों में कराया जा सकें। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, सीडीओ चर्चित गौड, डी.सी. मनरेगा, ए.पी.ओ. मुख्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत गलामई में तालाब जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ कराया गया। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने तालाब की साइड पट्टी पर 100 पौधे रोपित कराकर वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ किया। सीडीओ ने एपीओ शिकोहाबाद भगवान स्वरूप को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन इतने ही श्रमिकों को कार्य देकर तालाब जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण करायें तथा रोपित किये गये पौधों की समुचित देखभाल भी सुनिश्चित करायें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार